*पिकअप की टक्कर से बाइक सवार आशा बहू और उनके पति हुए गंभीर रूप से घायल।*

*पिकअप की टक्कर से बाइक सवार आशा बहू और उनके पति हुए गंभीर रूप से घायल।* 
बस्ती। मंगलवार सुबह 11:00 बजे गौर ब्लॉक की बढ़या गांव की रहने वाली आशा बहू कुमकुम पाठक और उनके पति आनंद स्वरूप पाठक बाइक से बस्ती जा रहे थे। गौर बस्ती मार्ग पर जोगिया और बभनगंवा चौराहे के बीच तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे आशा बहू और उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को देख स्थानीय लोगों ने 108 पर तत्काल कॉल किया l गाड़ी नंबर UP32BG0709 को केस मिला एंबुलेंस कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंच गयी। घायल पति-पत्नी की हालत गंभीर देख ईएमटी राघवेंद्र ने तत्काल प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद आशा की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उपस्थित एंबुलेंस मित्र कौशल किशोर वर्मा ने तुरंत आशा बहू के लिए 108 पर कॉल करके, गाड़ी उपलब्ध करवा कर जिला अस्पताल के लिए भेजवाया गया। अभी आशा की हालत गंभीर बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form