*डा० अंकित वर्मा के नेतृत्व चल रहा युवा फार्मासिस्ट कमेटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर*
- महाराजगंज बाजार में एसबीआई बैंक के सामने चल रहा निःशुल्क चिकित्सा शिविर
- 24 घंटे सभी शिव भक्तों का निःशुल्क चिकित्सा शिविर में किया जा रहा निःशुल्क इलाज
- निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ विशाल भंडारे का भी चल रहा इलाज
*हर्रैया बस्ती*- बस्ती जिले के अंतर्गत महाराजगंज बाजार में युवा फार्मासिस्ट कमेटी की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सभी शिव भक्तों का 24 घंटे निःशुल्क इलाज किया जा रहा है । डा० अंकित वर्मा शिव भक्तों का निःशुल्क चिकित्सा शिविर में इलाज कर रहे हैं । युवा फार्मासिस्ट कमेटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी शिव भक्तों की निःस्वार्थ भाव सेवा करना है । निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग सैकड़ों शिव भक्तों का निःशुल्क इलाज किया जा चुका है और अभी भी शिव भक्तों का निःशुल्क इलाज करने का कार्य जारी है । युवा फार्मासिस्ट कमेटी की तरफ से निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ विशाल भंडारा का आयोजन चल रहा है जिसमें सभी शिव भक्त भोजन और प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं । पूजा मेडिकल स्टोर कप्तानगंज (शिवम गुप्ता ) व देवांश मेडिकल स्टोर महाराजगंज ( रंजत गुप्ता ) समेत अन्य कई सम्मानित सदस्यों की सहयोग से शिव भक्तों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर व विशाल भंडारा संचालित है । डा० अंकित वर्मा (बैदोलिया अजायब ) निःशुल्क चिकित्सा शिविर व विशाल भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं । निःशुल्क चिकित्सा शिविर व विशाल भंडारा में मुन्ना सिंह , बृजेश कुमार , राहुल प्रजापति , अशोक प्रजापति , बब्बूगुप्ता,अमरजीत,मुरलीधर,अश्विनी कुमार , शुभम गुप्ता, मुकेश कुमार, राहुल गुप्ता आदि सम्मानित सदस्यों द्वारा लगातार शिव भक्ति की सेवा की जा रही है ।