*जांच टीम गठित होने के बाद भी अभी तक ग्राम पंचायत चौकवा की नही हुई जांच*

*जांच टीम गठित होने के बाद भी अभी तक ग्राम पंचायत चौकवा की नही हुई जांच*
- 15 दिन पहले जिलाधिकारी ने विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए किया था जांच टीम गठित

- 30 दिन के अन्दर ग्राम पंचायत चौकवा में हुए भ्रष्टाचार की जांच रिपोर्ट करना है प्रेषित - जिला अधिकारी

- तीन सदस्यीय जांच टीम ग्राम पंचायत चौकवा में हुई शिकायत की करेंगे जांच

*सल्टौवा गोपालपुर*- विकासखंड सल्टौवा गोपालपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौकवा में विकास कार्यों में हुए घोटाले की शिकायत बृजेश कुमार पांडेय निवासी - लेदवा , पोस्ट - चौकवा ने मुख्यमंत्री जनता दर्शन गोरखपुर में किया था । मुख्यमंत्री जनता दर्शन में चार बिंदुओं की निष्पक्ष जांच कराने की मांग शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया था । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता को जांच टीम गठित कर बिंदुवार जांच कराने का निर्देश दिया था । मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता बृजेश कुमार पांडेय को शिकायत की जांच कराने के लिए शपथ पत्र देने के लिए कहा था शिकायतकर्ता ने दिनांक - 20-06-2025 को जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता को शिकायत के साथ शपथ पत्र दिया था । शिकायतकर्ता के शपथ पत्र देने के बाद जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच दिनांक -24-06-2025 को टीम गठित किया था जांच टीम में जिला उद्यान अधिकारी बस्ती,जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा बस्ती व सहायक अभियंता नलकूप खंड बस्ती द्वारा अधिशासी अभियंता नलकूप खंड बस्ती को नामित किया गया था जांच टीम गठित होने 15 दिन बीतने के बाद भी अभी तक ग्राम पंचायत चौकवा में घोटाले की जांच नहीं हुई है । शिकायतकर्ता जांच कराने के लिए बराबर अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन अभी तक जांच करने हेतु जांद टीम द्वारा कोई निश्चित तिथि घोषित नहीं की गई है ।उक्त प्रकरण में शिकायतकर्ता बृजेश कुमार पांडेय ने कहा कि यदि जिलाधिकारी बस्ती द्वारा निर्धारित किए गए तिथि के अन्दर निष्पक्ष बिंदुवार जांच नहीं की जाती है तो पुनः जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form