*ग्राम प्रधान कनिक राम यादव ने अपने ही परिवार के सदस्यों के नाम जारी कर दिया फर्जी मनरेगा जाब कार्ड*

*ग्राम प्रधान कनिक राम यादव ने अपने ही परिवार के सदस्यों के नाम जारी कर दिया फर्जी मनरेगा जाब कार्ड*
- ग्राम प्रधान ने अपने ही तीन पुत्रों श्याम जी , अरुन , अर्जुन व पत्नी सावित्री के नाम जारी किया है फर्जी मनरेगा जाब कार्ड

- जारी फर्जी मनरेगा जाब कार्डों को लेकर सरदार नेता के विधान सभा अध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने जांच कर कार्यवाही की किया मांग

- उच्च अधिकारियों से शिकायत करके फर्जी जाब कार्डों के माध्यम से निकाली गई सरकारी धनराशि की कराई जायेगी रिकवरी - ग्रामीण

*परसरामपुर बस्ती*- विकासखण्ड परसरामपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सलेमपुर पाण्डेय में ग्राम प्रधान कनिक राम यादव ने अपने ही परिवार के सदस्यों के नाम फर्जी मनरेगा जाब कार्डों को जारी किया है और फर्जी मनरेगा जाब कार्डों के सहारे ग्राम प्रधान सरकारी धन को लूटने में जुटे हुए हैं । ग्राम प्रधान कनिक राम यादव के परिवार के सदस्यों के नाम जारी फर्जी मनरेगा जाब कार्डों का मामला प्रकाश में आते ही ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है । सरदार सेना के विधान सभा अध्यक्ष हर्रैया अमरजीत चौधरी के साथ ग्रामीणों ने फर्जी जाब कार्डों को लेकर साक्ष्यों के साथ उच्च अधिकारियों से शिकायत किया है और जांच कर कार्यवाही की मांग किया है ।
    आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सलेमपुर पाण्डेय के वर्तमान ग्राम प्रधान कनिक राम यादव है । ग्राम प्रधान के तीन पुत्र श्याम जी , अरुन व अर्जुन है व पत्नी सावित्री देवी है । ग्राम प्रधान व सचिव से मिलीभगत करके फर्जी जाब कार्ड जारी किया है और फर्जी जाब कार्डों के सहारे सरकारी खजाना खाली किया जा रहा है । ग्राम प्रधान का अपने ही परिवार के सदस्यों के नाम फर्जी जाब कार्ड जारी करना ही ग्राम पंचायत सलेमपुर पाण्डेय में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का संकेतक है । यदि ग्राम पंचायत सलेमपुर पाण्डेय के विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच हो जाए तो विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की पोल खुल सकती है । सरदार सेना के विधान सभा अध्यक्ष हर्रैया अमरजीत चौधरी व ग्रामीणों ने बताया कि फर्जी जाब कार्डों पर हुए फर्जी भुगतान की जांच उच्च स्तरीय जांच टीम द्वारा करायी जायेंगी एवं दुरुपयोग की गई सरकारी धनराशि की रिकवरी भी करायी जायेगी चाहे हम लोगों को क्यों न ही न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़े । उक्त प्रकरण में फोन के माध्यम से ग्राम प्रधान कनिक राम यादव व सचिव प्रवीन कुमार से जानकारी लेना चाहा तो ग्राम प्रधान का फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर निकला एवं सचिव प्रवीन कुमार ने बताया कि  अभी हमें दो माह पहले सलेमपुर पाण्डेय ग्राम पंचायत का कार्यभार मिला है मामला हमारे संज्ञान में नहीं था मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है मैं इसकी जांच करता हूं । इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी परसरामपुर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मामला गंभीर है जांच कराकर कार्यवाही करता हूं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form