*बेलभरिया राम गुलाम पंचायत भवन पर सचिव मनोज मिश्रा ने नही किया जनसुनवाई*

*बेलभरिया राम गुलाम पंचायत भवन पर सचिव मनोज मिश्रा ने नही किया जनसुनवाई* 
- सचिव मनोज मिश्रा के आस में पंचायत भवन पर बैठे ग्रामीण 

- पंचायत भवन पर कई बर्षों से स्थानांतरित अधिकारियों / कर्मचारियों का लिखा है नाम , ग्राम प्रधान व सचिव के कारनामों की चर्चा तेज

- एडीओ पंचायत जय प्रकाश राय डियूटी में मनमानी करने वाले सचिव मनोज मिश्रा के बचाव में दे रहे मनगढ़ंत बयान

*हर्रैया (बस्ती)* - ग्राम पंचायतों में सरकार की योजनाओं को संचालित करने व ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के उद्देश्य से शासन ने रोस्टर व्यवस्था लागू किया है। इसमें गांवों के सचिवों को पंचायत भवनों पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनने, परिवार रजिस्टर की नकल, मृत्यु एवं जन्म प्रमाण पत्र आदि मौके पर ही देने की व्यवस्था है। इसके अलावा गांवों के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण व सत्यापन करने की भी सचिवों पर जिम्मेदारी है। मगर स्थिति यह है कि रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत कार्यालयों में सचिव नहीं पहुंच रहे हैं। 
        आपको बता दे विकासखंड हर्रैया के ग्राम पंचायत बेलभरिया रामगुलाम मे रोस्टर के मुताबिक सचिव मनोज मिश्रा को शनिवार को पंचायत भवन पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं को निस्तारण करना है लेकिन स्थलीय पड़ताल में पंचायत भवन पर सचिव मनोज गायब मिले इस संबंध में मनोज मिश्रा से बात की गई तो मनोज मिश्रा के द्वारा बताया गया कि पीएम सम्मान निधि का कार्यक्रम में गांव में कार्यक्रम में मौजूद हूं । पंचायत भवन की स्थिति को देख  यह सब जाहिर होता है की साहब पंचायत भवन पर आते ही नहीं यह हम नहीं कह रहे हैं यह तो पंचायत भवन की दिवारे बयां कर रही हैं कि पंचायत भवन पर लिखे बीते कई सालों हरैया विकासखंड पर तैनात खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह का स्थानांतरण बीते कई साल पहले हो चुका है लेकिन पंचायत भवन पर अभी भी उनका नाम अंकित है तो इसे साफ जाहिर होता है कि साहब अगर पंचायत भवन पर बैठेतै सब की नजर क्या उन दीवारों पर नहीं पड़ती जो कि बीते कई साल पहले  अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण हो चुका है। वहीं पंचायत भवन पर खड़ी कर को लेकर जब ग्रामीणों से और सचिव के आने-जाने की बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि सचिव साहब आज नहीं आए थे जब यहां कोई नहीं आता है तो यहां कोई ना कोई गाड़ी आकर खड़ी कर देता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form