*रोजगार सेवकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
*विक्रमजोत बस्ती* - विकासखंड विक्रमजोत में कार्यरत रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में रोजगार सेवकों ने आरोप लगाया है कि ग्राम रोजगार सेवकों का एग्री स्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे में ड्यूटी लगाया गया है। इस सर्वे की ड्यूटी का संगठन पूर्णत: विरोध करता है यदि आप के द्वारा जोर जबरदस्ती या अपने पदीय दायित्व का गलत निर्वहन करके हमसे ड्यूटी कराई जा रही है तो हमारा कुछ जायज मांग है उसको पूरा कर दीजिए हम लोग सर्वे की ड्यूटी करने को तैयार है जो निम्न प्रकार से है 1-गुणवत्ता युक्त एंड्रॉयड फोन के साथ सर्वे खत्म होने तक डाटा पैक की व्यवस्था कराई जाएं । 2-पूर्व में किए गए एग्री स्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे का भुगतान कराया जाएं । 3-हम लोगों का कोई आकस्मिक दुर्घटना व सुरक्षा बीमा नहीं है किसी भी विषैले जीव जन्तु के आघात से कोई अप्रिय घटना घटित होने पर सरकार द्वारा कोई सहायता राशि नहीं दी जाती है कोई अप्रिय घटना होने पर हम लोगों का परिवार भूख मरी के कगार पर आ जायेगा आप लिखित आदेश करें की कोई अप्रिय घटना घटित होने पर हमारे पूरे परिवार का आजीवन भरण पोषण की जिम्मेदारी आप की होगी 4--हम लोगों का माह मार्च 2024 तक का ही EPF हमारे UAN में जमा है माह अगस्त 2025 तक का मानदेय भुगतान करने के साथ EPF का पैसा हमारे UAN खाते में जमा किया कराया जाए । 5-वर्ष 2021-22 में मिशन अंत्योदय एवं इज ऑफ लिविंग का बकाया परिश्रमिक भुगतान करने की कृपा करें । 6-FST .BST.SST विधानसभा व लोकसभा के पूर्व में किए गए ड्यूटी का भुगतान कराया जाएं
7- पंचायत बी० एलo ओ० का बकाया पारिश्रमिक भुगतान कराया जाये । 8- गाटे की दूरी एक्यूरेसी 20 मीटर से बढ़कर पूर्व की भांति 150 मी किया जाएं । ज्ञापन देते समय प्रदेश प्रभारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी , प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रमेश चन्द्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित किशोर यादव, जिला अध्यक्ष श्याम करन यादव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौधरी , अवनीश कुमार शुक्ला सुभाष वर्मा , मनोज निगम हरिप्रसाद ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार दुबे , सुमन देवी एवं विक्रमजोत ब्लॉक के सभी सम्मानित साथी उपस्थित रहे ।