बीईओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव की मिलीभगत से प्रा० वि० गोपियापार पर तैनात शिक्षक समय से नही कर रहे ड्यूटी

*प्राथमिक विद्यालय गोपियापार का समय से नहीं हो रहा  संचालन*

- बीईओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव की मिलीभगत से प्रा० वि० गोपियापार पर तैनात शिक्षक समय से नही कर रहे ड्यूटी
- शिक्षकों द्वारा नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ 

- प्राथमिक विद्यालय गोपियापार पर लटके ताले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

*कप्तानगंज बस्ती*- जहां एक तरफ प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था को मजबूत करने में जुटी हुई है वही दूसरी तरफ विकासखंड कप्तानगंज के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय गोपियापार पर तैनात शिक्षक नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ जमकर खिलवाड़ करने में जुटे हुए हैं । प्राथमिक विद्यालय गोपियापार का समय से ताला नही खुलता है और न ही समय से ताला बंद होता है जिसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव के कृत्यों पर सवाल खड़ा हो रहा है । प्राथमिक विद्यालय गोपियापार में प्रधानाध्यापिका विभा पाण्डेय व एक सहायक अध्यापक साकेत मिश्र तैनात है और पहले दो शिक्षामित्रों की भी तैनाती थी जिसमें से खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षामित्र जयंती यादव का प्राथमिक विद्यालय मीता सोती पर शासनादेश को ताख पर रखकर कई महीनों से अटैच किया है । अटैक शिक्षा मित्र जयंती यादव मजबूर होकर लगभग 10 किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय मीता सोती पर ड्यूटी कर रही हैं जो एक जांच का विषय बना हुआ है । 
       नियमों की यदि बात करें तो शिक्षामित्रों को किसी अन्य विद्यालयों पर अटैच करने का बीईओ को कोई अधिकार नहीं है लेकिन सरकारी शासनादेशों की धज्जियां उड़ाकर बीईओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कई महीनों से शिक्षामित्र जयंती यादव को प्राथमिक विद्यालय मीता सोती पर अटैच किया है ।
      मीडिया पड़ताल में प्राथमिक विद्यालय गोपियापार पर सुबह 8.30 तक ताला लटकता मिला । बन्द विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसको लेकर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लग रहा है ।
      बीईओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव के पास दो विकासखंड कप्तानगंज व बहादुरपुर का का चार्ज है । दो ब्लॉकों का चार्ज होने के कारण पूरा दिन जांच पड़ताल व लेनदेन में उलझे रहते हैं जिससे परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक मनचाहा ड्यूटी कर रहे हैं शिक्षकों की लापरवाही के चलते परिषदीय विद्यालयों की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है ।
         शासनादेश के अनुसार परिषदीय विद्यालयों के संचालन का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 2:00 बजे तक है और परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को तैनात विद्यालयों पर निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुंचना आवश्यक है । अब देखना यह है कि प्राथमिक विद्यालय गोपियापार पर तैनात शिक्षकों द्वारा मनचाहा ड्यूटी करने के मामले में क्या कार्रवाई की जाती है ? उक्त प्रकरण में बीएसए अनूप कुमार तिवारी से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहे तो बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने फोन रिसीव नहीं किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form