*ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में हुई टक्कर, तीन व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल*

*ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में हुई टक्कर, तीन व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल।* 
 *108 एंबुलेंस सेवा द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए पहुंचाया गया अस्पताल।* 

बस्ती। शनिवार शाम लगभग तीन बजे ब्लॉक रुधौली बस्ती में रुधौली बखिरा रोड सुरूआर चौराहे पर ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की आपस में टक्कर हो गई,जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार तीनों लोग अपने घर रानीपुर हटवा बाजार से रुदौली किसी काम से जा रहे थे। घायलों में शनिदेवल पुत्र हृदय राम उम्र 21 वर्ष,अंगद पुत्र राम जियावान उम्र 22 वर्ष, धीरज पुत्र राम प्रसाद उम्र 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में देख राहगीर महाराजगंज जिले के रहने वाले मार्केटिंग एजेंट मोनु ने तत्काल 108 एंबुलेंस को फोन किया। कॉल करने के कुछ मिनट अंदर 108 की एंबुलेंस UP32BG9734 समय से घटनास्थल पर पहुंच गई। पायलट अनिल और ईएमटी अजय ने तत्काल सभी घायलों को अपनी एंबुलेंस में शिफ्ट किया और प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form