सचिव अभिनय यादव व तकनीकी सहायक केपी गिरी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार में बाजीमार रही ग्राम प्रधान इसमा देवी

*सुअरहा में अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य में बिना मोरंग के चल रहा चुनाई कार्य*

- सचिव अभिनय यादव व तकनीकी सहायक केपी गिरी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार में बाजीमार रही ग्राम प्रधान इसमा देवी
- अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य में मानकविहीन कार्य होने से ग्रामीणों में आक्रोश,जिम्मेदारों पर खड़ा हो रहा है बड़ा सवाल

- ग्राम प्रधान इसमा देवी के भ्रष्टाचार के खेवहन हार बने बीडीओ आलोक कुमार पंकज

*कुदरहा बस्ती*- भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का ढिंढोरा पीटने वाली प्रदेश सरकार का दावा पूरी तरह ग्राम पंचायत सुअरहा में फेल होती नजर आ रही है और भ्रष्टाचार के रखवाले सचिव अभिनव यादव ,तकनीकी सहायक (जे ई ) केपी गिरी व बीडीओं आलोक कुमार पंकज ही भ्रष्टाचार की नैया को पार करने में जुटे हैं जब भ्रष्टाचार के रखवाले ही आपस में मिलकर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देंगे तो ग्राम पंचायतों में विकास के बजाय विनाश होगा । 
      आपको बताते चले कि विकासखंड कुदरहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुअरहा में सार्वजनिक शौचालय के उत्तर तरफ अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य चल रहा है । अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य में मिट्टी पटाई के नाम पर आनलाइन मस्टर रोल जारी है ऑनलाइन मस्टर पर 25 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी प्रतिदिन लगाई जा रही है जबकि वर्तमान समय में अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य में कोई मिट्टी पटाई कार्य नही चल रहा है बल्कि अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य में केवल दीवाल की चुनाई कार्य चल रहा है । दीवाल की चुनाई कार्य में बालू व घटिया सीमेंट मिलाकर दीवाल की चुनाई कार्य किया जा रहा है ।
      सूत्रों से मीडिया टीम को जानकारी मिली थी कि ग्राम पंचायत सुअरहा में अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर घोटाला ग्राम प्रधान इसमा देवी के द्वारा किया जा रहा है जिसमें सचिव अभिनव यादव व तकनीकी सहायक (जे ई ) केपी गिरी अहम भूमिका निभा रहे हैं ।  यदि सचिव व तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत सुअरहा में अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच किया होता तो अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य में मानक विहीन सामग्री का प्रयोग ग्राम प्रधान इसमा देवी न पाती । ब्लॉक से लेकर जिले के उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंककर एक तरफ मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में ग्राम प्रधान इसमा देवी जुटी है और मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में सफल होने पर अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य में मानक विहीन सामग्री का प्रयोग करके सरकारी धन की बंदरबाट करने की फिराक में है अब देखना यह है कि ब्लॉक से लेकर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर भ्रष्टाचारी महिला ग्राम प्रधान इसमा देवी व भ्रष्टाचार का सहयोग करने वाले सचिव अभिनव यादव एवं तकनीकी सहायक केपी गिरी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है ? उक्त प्रकरण में फोन के माध्यम से ग्राम प्रधान , सचिव ,तकनीकी सहायक व खंड विकास अधिकारी कुदरहा से जानकारी लेना चाहा तो किसी ने मीडिया के काल को रिसीव नहीं किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form