*ग्राम पंचायत पिठिया लश्करी मे वित्तीय अनियमितता को लेकर डीएम ने किया पावर सीज*
दुबौलिया बस्ती। विकास खंड दुबौलिया की ग्राम पंचायत पिठिया लश्करी में मनरेगा योजना के तहत तालाब जीर्णोद्धार कार्य में वित्तीय अनियमितता और 2.72 लाख रुपये के गबन का मामला उजागर हुआ है। जांच में ग्राम प्रधान रामउजागिर, ग्राम विकास सचिव राजीव कुमार और तकनीकी सहायक सत्यजीत को संयुक्त रूप से दोषी पाया गया है।
जांच अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार, गबन की गई राशि तीनों से वसूली जाएगी। शिकायतकर्ता रामधीरज और संतोष यादव के शपथ-पत्रों के आधार पर गठित संयुक्त जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों को प्रथम दृष्टया दोषी ठहराया है।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि मनरेगा और अन्य विकास कार्यों में बिना कार्य कराए ही लाखों रुपये का भुगतान कर दिया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश पर ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर उनके वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिए गए। इसके साथ ही अब गबन की राशि की वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी।